Congress Oppose Cm Dhami : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हल्द्वानी दौरे के दौरान कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध प्रदर्शन किया। सीएम धामी के हल्द्वानी पहुंचने से पहले कांग्रेसियों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। वहीं विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख पुलिस ने कांग्रेसियों को हिरासत में भी लिया।
Congress Oppose Cm Dhami : कार्यक्रम के बाद होंगे रिहा
हल्द्वानी दौरे के दौरान कांग्रेसियों ने काले झंडे और काली गुब्बारे छोड़कर सीएम धामी के खिलाफ अपना विरोध जताया। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभी तक सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए हैं और ना ही सरकार जोशीमठ आपदा पीड़ितों को राहत पहुंचा पा रही है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ आपदा से जनता परेशान है लेकिन सरकार उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने आज मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन किया।
वही कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने सभी कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया। बता दें कि सीएम धामी एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर है और बताया जा रहा है कि पुलिस सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद ही रिहा करेगी।
ये भी पढ़ें : धीरूभाई अंबानी स्कूल पर मंडराया खतरा, मिली बम से उड़ाने की धमकी