Himadri Emporium Outlet : जनपद रुद्रप्रयाग में स्थानीय उत्पादों की बिक्री को बढ़ावा देने तथा राष्ट्रीय स्तर पर जनपद में उत्पादित उत्पादों को एक उचित पहचान उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज रुद्रा काॅम्पलेक्स जीएमवीएन परिसर में स्थित उद्योग विभाग,कृषि विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हिमाद्री इम्पोरियम आउटलेट का शुभारंभ किया।
Himadri Emporium Outlet : रोजगार के अवसर
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले उत्पादों को एक उचित पहचान उपलब्ध कराने तथा उनकी बिक्री कराए जाने के उद्देश्य से उद्योग,कृषि एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हिमाद्री इम्पोरियम आउटलेट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अन्य स्थानों पर उत्पादित होने वाले उत्पादों को यहां उपलब्ध कराया गया है,जिससे यहां आने वाले देश विदेश के तीर्थ यात्री यहां के स्थानीय उत्पादों को खरीद सकें जिससे कि महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की उचित बिक्री हो सकेगी तथा उनकी आजीविका में भी वृद्धि होगी।
Himadri Emporium Outlet : उन्होंने कहा कि हिमाद्री इम्पोरियम आउटलेट में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले मोटे अनाज जिसमें, झंगोरा, मंडुवा, चौलाई(रामदान),बुरांश,माल्टा आदि जूस भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही केदारनाथ धाम सोविनियर तथा स्थानीय स्तर पर तैयार धूप,अगरबत्ती,रिंगाल आदि से तैयार उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे जिससे कि यहां की महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें : द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर के खुले कपाट, सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद