Harish Rawat’s Reply To Son Anand Rawat : अपनी पार्टी के नेताओं के साथ और अक्सर विपक्ष के निशाने पर रहने के बाद अब हरीश रावत अपने घर पर ही सवालों के घेरे में आते हुए दिखाई दे रहे है।
जहां बीतों दिनों बेटे आनंद रावत ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें येड़ा समझा। तो वहीं अब हरीश रावत ने बेटे आनंद को जवाब दिया है। हरीश रावत का कहना है कि आनंद मैंने तुम्हें कभी येड़ा (मूर्ख) नहीं समझा बल्कि वक्त ने मजबूरन समझा दिया है।
Harish Rawat’s Reply To Son Anand Rawat :
आनंद रावत ने किया था पोस्ट :
बीते दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे आनंद रावत का दर्द भरा पोस्ट मीडिया में वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के जरिए आनंद रावत ने अपने दर्द को बयां करते हुए कहा है कि ”मेरे पिता मेरे चिंतन और विचारों से परेशान रहते हैं शायद उन्होंने हमेशा मेरी बातें एक नेता की दृष्टि से सुनी और मुझे येड़ा समझा.” तो वहीं अब हरीश रावत ने अपने बेटे आनंद को जवाब दिया है।
Harish Rawat’s Reply To Son Anand Rawat : उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखते हुए कहा कि आनंद मैंने तुम्हें कभी येड़ा नहीं समझा बल्कि वक्त ने मजबूरन समझा दिया। उन्होंने आगे लिखा की चाहे 2012 में लालकुआं हो या फिर 2017 में जसपुर मुझे गर्व है कि तुमने नशे से लड़ने के लिए उत्तराखंड के परंपरागत खेलों को प्रचारित-प्रसारित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कितने युवा नेता हैं जो तुम्हारी तरह ही युवाओं तक “रोजगार अलर्ट” के लिए रोजगार समाचार पहुंचाते हैं।
ये भी पढ़ें : NIA की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर बड़ी कार्रवाई, करीबियों के ठिकानों पर मारा छापा