Health Minister Got Angry : राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी के गेट पर गर्भवती महिला के प्रसव होने के मालमे में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने एक्शन लेते हुए विभागीय सचिव को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए है। इसके साथ ही मंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई के भी आदेश दिए है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत का कहना है कि गर्भवती महिला को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न करना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Health Minister Got Angry :
मामले का मंत्री ने लिया संज्ञान :
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि राजकीय महिला अस्पताल हल्द्वानी में अस्पताल के गेट के बाहर गर्भवती महिला द्वारा बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया था जिसका उन्होंने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में स्वास्थ्य सचिव को तत्काल विभागीय जांच के निर्देश देने के साथ ही तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।
Health Minister Got Angry : उन्होंने कहा कि संवेदनशील मामलों में सभी पहुलओं पर गंभीरता से जांच की जाएगी और इतना ही नहीं जांच में दोषी पाए जाने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई भी की जाएगी। धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार द्वारा खुशियों की सवारी योजना के अंतर्गत प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल व अस्पातल से जच्चा—बच्चा को घर तक पहुंचाने की निःशुल्क व्यवस्था है।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में कांग्रेस को लगा जोर का झटका, इन दो दिग्गजों ने छोड़ी पार्टी