Harish Rawat On Agneepath Scheme : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार की संविदा पर सैनिकों की भर्ती योजना पर सवाल उठाये हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रावत ने अग्निपथ योजना को युवाओं के साथ धोखा बताया है।
Harish Rawat On Agneepath Scheme :
युवाओं के साथ छल :
पौड़ी में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार एक बार भी अंधेरे में तीर मारने का काम कर रही है और केंद्र सरकार एक बार फिर से देश के युवाओं के साथ छल करने जा रही है साथ ही चार साल के बाद इस योजना से चयनित युवाओं का क्या होगा इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है। इसके साथ ही हरीश रावत का कहना है कि भारतीय सेनाओं के हर रेजीमेंट का अपना इतिहास है। रेजीमेंट सभी देशवासियों की शान है। लेकिन संविदा की योजना युवाओं पर कुठाराघात के सिवा कुछ नहीं है।
Harish Rawat On Agneepath Scheme : इसके अलावा हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अग्नि जरूर है बेरोजगारी की, पेट के भूख की, एक अनिश्चित भविष्य की और पथ इस सरकार की गलत नीतियां हैं, और वीर हमारे वो नौजवान हैं जो पिछले कई वर्षों से, चार-पांच वर्ष से भी ज्यादा से सेना में रेगुलर भर्ती निकलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं और उसके लिए तैयारियां कर रहे हैं। सरकार ने एक ढकोसला योजना घोषित कर जिसको अग्निपथ वीर योजना कहा गया है। इन नौजवानों की भविष्य पर अंधकार काले बादल थोप दिए हैं, 4 साल बाद क्या होगा!
ये भी पढ़ें : अग्निपथ स्कीम के विरोध के बीच सीएम धामी का बयान, कहा—रिटायर अग्निवीरों को सरकार देगी ये अवसर