Gold Seized In Hyderabad : तेलंगाना के हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंश की टीम को 14 किलोग्राम से अधिक का सोना मिला है। टीम ने करोड़ों के सोने को जब्त करते हुए 4 सुडानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वही जब्त हुए सोने की कीमत करीब 7 करोड़ रुपए आंकी गई है।
Gold Seized In Hyderabad : सुडानी नागरिक गिरफ्तार
एयर इंटेलिजेंश टीम को उस समय सफलता हासिल हुई जब तेलंगाना के शमशाबाद में राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 7 करोड़ का सोना जब्त किया। टीम ने सोना 4 विदेशी यात्रियों से जब्त किया है जिसकी कीमत 7 करोड रुपए बताई जा रही है। सीमा शुल्क विभाग के इंटेलिजेंस अधिकारियों ने 4 सुडानी नागरिकों को गिरफ्तार करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आज शमशाबाद हवाई अड्डे पर फ्लाइट नंबर जी 9458 से जो यात्री यहां पहुंचे थे इनमें से सीमा शुल्क विभाग के एयर इंटेलिजेंस अधिकारियों ने 23 की जांच की और ये सभी यात्री सुडान से शारजाह होते हुए हैदराबाद आए थे। टीम ने यात्रियों के पास से करीब 7 करोड़ रुपए का 14.9063 किलोग्राम सोना जब्त किया है और चार यात्रियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा परिवहन विभाग, मंत्री चंदन रामदास ने किया ISBT का औचक निरीक्षण