Future Predictions : ऐलियंस और इंसानों के बीच संघर्ष पर तो आपने कई फिल्में देखी होंगी पर क्या हो अगर कोई आपसे कहे कि यह संघर्ष मात्र कल्पना नहीं बल्कि हकीकत बनने वाला है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टिकटॉक पर मशहूर इस शख्स की जिसका दावा है कि वह भविष्य की यात्रा करके लौटा है। इनका @darknesstimetravel नाम से अकाउंट है जिसमें इन्होंने भविष्य की घटनाओं से जुड़े कई दावे किए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर इनका एक वीडियो काफी खलबली मचा रहा है। इसमें यह कहते नजर आ रहे हैं कि यह वर्ष 2858 से लौटकर आए एक टाइम ट्रैवलर हैं। साथ ही इन्होंने कुछ तारीखों पर भी नजर रखने को कहा है।
Future Predictions : बताई गई तारीखें
जिन लोगों को ऐलिअन अबडक्शन या उससे जुड़े विषयों में रुचि है उनके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि शख्स के अनुसार ऐलिअंस 28 फरवरी को धरती पर कब्जा कर लेंगे। इसके एक माह बाद 30 मार्च को एक कर्मशियल विमान वॉर्महोल में गायब हो जाएगा। विमान के अंदर बैठे यात्रियों के लिए समय बहुत धीमा हो जाएगा। जहाँ पूरी दुनिया के लिए 6 महीने बीत जाएंगे वहीं विमान में बैठे यात्रियों के लिए यह मात्र 6 सेकैंड़ के बराबर होगा।
Future Predictions : सुलझेंगे उतपत्ति रहस्य
वहीं एक चौंका देने वाला दावा यह भी है कि इंसान की उतपत्ति से जुड़े रहस्य जल्द ही सुलझ जाएंगे। दावा है कि 4 मई को मंगल ग्रह पर शोध के दौरान इंसानी हड्डियां मिलेंगी जिससे साबित हो जाएगा कि इंसानों की उतपत्ति मंगल पर हुई है और इंसान वहीं के मूल निवासी है।
Future Predictions : मिलेंगे सुपर हीरोज़
दुनिया को जल्द ही मिल सकते हैं सुपर हीरोज़। जी हाँ शख्स का कहना है कि कुल 6 लोग होंगे जिन्हें सूर्य से उर्जा मिलेगी और उनमें कुछ सुपर पॉर्वस आ जाएंगी। हालांकि यह 6 लोग कौन होंगे यह इस शख्स ने नहीं बताया है।
Future Predictions : वायरल हो रहा वीडियो
अगर आपको यह सारे दावे मात्र ढ़कोसले लग रहे हैं तो जरा रुकिए क्योंकि शख्स के पाँचवे दावे के कारण उसका मजाक बन रहा है। इंटरनेट पर लोग इसे खूब ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल शख्स का दावा है कि सरकार की अनुमति से साइंटिस्टस एक पैरअलल दुनिया का निर्माण कर रहे हैं और इसका पोर्टल पूरी दुनिया भी देख सकेगी।
अब इस शख्स ने सिर्फ दावे किए हैं और कोई सबूत पेश नहीं किए हैं इसलिए इंटरनेट पर इसका खब मजाक बन रहा है। लोगों का कहना है कि इस तरह के दावे पहले भी किए गए हैं किन्तु ऐसी कोई भी घटना अभी तक नहीं घटी है जिससे इन दावों को गंभीरता से लिया जा सके।
ये भी पढ़े : झोलाछाप डॉक्टर ने काटी गर्भवती महिला की नस, परिवार ने लगाया लापरवाही का आरोप