Pariksha Par Charcha 2023 : पीएम मोदी ने किया 38.80 लाख छात्रों को संबोधन , जाने परीक्षा पे चर्चा पर मोदी की खास बातें

Polkhol News

Pariksha Par Charcha 2023 : आज 27 जनवरी को पीएम मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 38.8 लाख छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा की । परीक्षा पे चर्चा के इस छठे संस्करण में सरकारी और गैर — सरकारी दोनों ही तरह के स्कूल जुड़े। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के विषय में एक किताब एग्ज़ाम वॉरियर्स भी लिखी है।

Pariksha Par Charcha 2023 : दिए सफलता के गुरुमंत्र

 

Pariksha Par Charcha 2023

दिल्ली के तालकटोरा स्टे​डियम में हुए परीक्षा पे चर्चा में पीएम मोदी ने जहाँ परीक्षा में सफलता का गुरु मंत्र दिया तो वहीं छात्रों ने भी अपनी जिज्ञासाओं का उत्तर सीधे पीएम मोदी से लिया । परीक्षा पर चर्चा 2023 के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक परीक्षा दें और ज़िदगी निकल जाए ऐसा संभव नहीं है। आज कल के दौर में तो हर रास्तों में परीक्षा से गुजरना पड़ता है और तुम जिंदगी की परीक्षा में फंसे रहोगे । याद रखना कि नकल से किसी की जिंदगी नहीं बनती । जो मेहनत करते हैं, उनसे मैं कहूंगा कि मेहनत आपकी जिंदगी में रंग लाएगा। कोई कुछ नंबर ज्यादा ले आएगा, पर आपकी जिंदगी में रुकावट नहीं बन पाएगा।

 

Pariksha Par Charcha 2023

Pariksha Par Charcha 2023 :

38.80 छात्रों को किया संबोधित

परीक्षा पे चर्चा में इस वर्ष हिस्सा लेने वालों कि संख्या 38.80 लाख थी जो पिछले वर्ष की तुलना में दोगुने से अधिक है। इसमें से 16 लाख छात्र राज्य बोर्डों से हैं। बता दें के कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी से पूछे जाने के लिए उन्हें 20 लाख से भी ज्यादा सवाल भेजे गए हैं । एनसीआरटी ने इनमें से प्रश्नों को चुनकर पीएम के लिए शॉर्टलिस्ट किया था जिनका जवाब पीएम मोदी ने दिया।

Pariksha Par Charcha 2023 :

परीक्षा पे चर्चा जो कि एक सालाना कार्यक्रम है जहां पीएम मोदी आगामी बोर्ड परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। साथ ही मोदी परीक्षा के तनाव और अन्य मुद्दों से जुड़े छात्रों के सवालों का जवाब भी देते हैं। इन सवालों में शामिल हैं — स्ट्रेस मैनेजमेंट, परिवार के दबाव, परीक्षा के दौरान फिट कैसे रहें जैसे अनेक विषयों से जुड़े सवाल शामिल हैं।

Pariksha Par Charcha 2023 : एक्ज़ाम का डर सताए तो क्या हैं उपाय

 

Pariksha Par Charcha 2023

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा के दौरान कहा कि आपके सवालों का जवाब देना भी मेरे लिए एक परीक्षा जैसी ही है। इस मौके पर पीएम मोदी ने छात्रों को 5 ऐसा बातें बताई जो की किसी मंत्र के समान हैं। जिन्हें छात्रों के साथ — साथ अभिभावको और पेरैंटस को भी समझना चाहिए ।

Pariksha Par Charcha 2023 : क्या आपका गैजेट आपसे ज्यादा समझदार है?

पीएम मोदी ने आज की पीढ़ियों के गैजेट्स के इस्तमाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम गैजेट्स को अपने से ज्यादा स्मार्ट मानते हैं जबकी ऐसा नहीं है , गैजेट आपसे स्मार्ट नहीं हो सकता । आप जितने स्मार्ट होगें आप उसी तरीके से गैजेट्स को यूज़ करेगें ।

Pariksha Par Charcha 2023: ज़िंदगी में शॉर्टकट क्यों अपनाना?

परीक्षा में होने वाली नकल नर उन्होंने कहा कि मेहनत वाला छात्र सोचता है कि मैं इतनी मेहनत करता हूँ और इतने में अगला चोरी कर नकल करके काम चला लेता है । ज़िंदगी बदल चुकी ​है जो कड़ी मेहनत करते हैं, उनसे कहूंगा क‍ि आपकी मेहनत जरुर रंग लाएगी

Pariksha Par Charcha 2023 : सामान्य लोग ही करते हैं असाधारण काम

पीएम मोदी ने कहा कि ज्यादातर लोग सामान्य होते हैं असाधारण लोग बहुत कम होते हैं। जहाँ उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें अर्थशास्त्र के बारे में कोई ज्ञान नहीं था लेकिन अगर आज के भारत की आर्थिक तुलना अन्य देशों के साथ की जाए तो भारत को एक आशा की किरण के रुप में देखा जा सकता है।

Pariksha Par Charcha 2023 : पहले ये समझें की आलोचना कौन कर रहा है

मोदी ने कहा कि ये समझना जरुरी है की आलोचना कौन कर रहा है। अगर आनका दोस्त कुछ सकारातमक भाव से कहता है तो ये आलोचना है लेकिन कोई गैर बोलता है तो वो भी बिना कुछ जाने तो ये टोकाटोकी है।

 

यह भी पढ़ें : भविष्य से आए इस शख्स ने किए खुल्लासे, जानकर पूरी दुनिया है हैरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Как Правильно Делать Ставки На Спорт: Инструкция Для Новичко

Fri Jan 27 , 2023
Polkhol NewsКак Правильно Делать Ставки На Спорт: Инструкция Для Новичков Где Можно Сделать Ставки На Спорт Онлайн Какую Бк Лучше Выбрать? Content Разновидности Ставок Американские Шансы Ставки” “на Спорт Онлайн В Букмекерских Конторах Выбираем Онлайн Букмекерскую Контору Для Ставок На Спорт Правильно Основные Вопросы И Ответы О Ставках На Спорт […]

You May Like

Chief Editor

Gaurav Gupta

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit, sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et dolore magna aliqua. Ut enim ad minim veniam, quis nostrud exercitation ullamco laboris nisi ut aliquip ex ea commodo consequat. Duis aute irure dolor in reprehenderit in voluptate velit esse cillum dolore eu fugiat nulla pariatur

Quick Links