Daman Protest : नगर पालिका जहां केंद्र शासित दमन में एक फुटबॉल मैदान के विस्तार के लिए ऐतिहासिक धार्मिेक स्थल को तोड़ने की कवायद में जुटी हुई है। तो वहीं नगर पालिका की इस कोशिश को लेकर लोगों का विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि इस ऐतिहासिक स्थल से लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं लेकिन प्रशासन इसे तोड़कर फुटबॉल मैदान में तब्दील करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी तो फिर कानूनी तौर पर लड़ाई करेंगें ।
Daman Protest : 400 साल पुराना
केंद्र शासित दमन में लोगों द्वारा विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है क्योंकि नगर पालिका ऐतिहासिक धार्मिक स्थल को तोड़कर उसे फुटबॉल मैदान में बदलने की तैयारी में जुटी हुई है । आपको बता दें कि दमन के मोती दमन इलाके में एक कैथैलिक चैपल है जो तकरीबन 400 साल पुराना है । जिसका निर्माण पुर्तगालियों ने किया था । लेकिन एक फुटबॉल मैदान के विस्तारिकरण हेतु नगर पालिका ने इसे गिराने का निर्णय लिया है जिसको लेकर कैथोलिक समुदाय का विरोध जारी है ।
Daman Protest : लोंगों ने की थी अपील
रिपोर्टस के मुताबिक , दमन म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के प्रशासनिक विभाग में एक महीने पहले बैठक हुई थी जिसमें मोती दमन इलाके में स्थित चैपल को गिराए जाने और फुटबॉल मैदान का विस्तार करने का प्रस्ताव रखा गया । खबर सामने आने के बाद कैथोलिक ईसाई समुदाय ने उनके इस निर्णय को अस्वीकार किया और विरोध करने के लिए उतरे । यहाँ तक की समुदाय के लोगों द्वारा म्यूनिसिपल की अध्यक्ष सोनल पटेल से भी बातचीत हुई और चैपल ना गिराने की अपील भी की गई ।
Daman Protest : सोनल पटेल का बयान
Daman Protest :
समुदाय के लोग कहते है कि स्थानीय लोगों की भावनाऐं इस चैपल से जुड़ी हुई हैं और ऐसा करके प्रशाशन लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहा है। अगर उनकी बात नहीं सुनी जाएगी तो वह कानूनी तौर पर लड़ाई करेंगें । तों वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान म्यूनिसिपल अध्यक्ष सोनल पटेल का कहना है कि कैथोलिक समुदाय और चैपल के पुजारियों ने एक पत्र भेजा था । डिसीज़न आने में अभी टाइम लग सकता है सबकी सहमति के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा । उन्होनें ये भी बताया कि आने वाले दिनों में भुमि अधिग्रहण विभाग के अधिकारी मौके पर जाएंगें और वहां के पुजारियों से बातचीत करेंगें ।\
यह भी पढ़ें : राहुल गाँधी का प्रयागराज दौरा हुआ रद्द, प्लेन को नहीें मिली उतरने की जगह