Dgp Meeting On Kanwar Yatra : कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक देहरादून पुलिस मुख्यालय में उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अंतर्राजीय बैठक में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, दिल्ली और राजस्थान के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में आईबी, आरपीएफ, सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।
Dgp Meeting On Kanwar Yatra : चार करोड़ आने की संभावना
कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर और कब से डायवर्जन लागू करना है इस पर चर्चा हुई। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कुल मिलाकर कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के हुड़दंग को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कांवड़ यात्रा में डीजे को प्रतिबंधित नहीं किया गया है लेकिन डीजे नियंत्रित रहेगा।
इसके अलावा कांवड़ की जो हाइट है वह 12 फुट से ज्यादा नहीं रहेगी। पिछली बार तीन करोड़ 80 लाख लोग आए थे। इस बार तीन से चार करोड़ लोगों के आने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ आपदा की बरसी पर धाम पहुंचे सीएम धामी, पूजा कर मारे गए श्रद्धालुओं को दी श्रद्धांजलि