Delhi High Court On Tejashwi Yadav : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। जिसके बाद अब 25 मार्च को तेजस्वी यादव सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। दिल्ली हाईकोर्ट का कहना है कि 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी यादव को पेश होना है लेकिन सीबीआई उस दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी।
Delhi High Court On Tejashwi Yadav : नहीं करेगी गिरफ्तार
लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में पेश होंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजस्वी यादव को राहत नहीं दी है ऐसे में अब 25 मार्च को सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी यादव पेश होंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की उस अपील को खारिज किया गया है जिसमें उन्होंने सीबीआई के समन को रद्द करने की मांग की थी।
इतना ही नहीं दिल्ली हाईकोर्ट में तेजस्वी ने तर्क दिया था कि यह सीआरपीसी एक्ट 160 के उल्लंघन में परेशान करने की नियत से नोटिस भेजा गया है।
ये भी पढ़ें : अखिलेश यादव का विवादित बयान, सीएम योगी ने अपने साथ रखा है शुद्र