Comedian Yash Rathi On Shriram : देहरादून से भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आ रहा है जहां प्रेम नगर में कार्यक्रम में आए कॉमेडियन यश राठी ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Comedian Yash Rathi On Shriram : हिंदू संगठनों का विरोध
कॉमेडियन यश राठी के भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद देहरादून में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। प्रेम नगर क्षेत्र में कार्यक्रम में आए कॉमेडियन यश राठी ने भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके विरोध में हिंदूवादी संगठनों और भैरव वाहिनी के अध्यक्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यश राठी पर आरोप है कि उन्होंने भगवान श्रीराम के लिए अभद्र और अमर्यादित शब्द का प्रयोग किया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
ये भी पढ़ें : आलाकमान की चेतावनी को सचिन पायलट ने किया दरकिनार, समर्थकों के साथ अनशन पर बैठे