Child Marriage In Uttarkashi : उत्तरकाशी में नाबालिग लड़की को प्रशासन ने बाल विवाह से बचाया। परिजनों ने नाबालिग लड़की का पहले तो फर्जी जन्म प्रमाणपत्र बनाया और फिर कुछ दिन पहले कोर्ट मैरिज भी करवा दी थी जिसके बाद रिती रिवाज से अब नाबालिग की शादी भी कराई जा रही थी लेकिन इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुॅंची पुलिस ने शादी को बीच में ही रूकवा दिया और बाद में नाबालिग लड़की और लड़की की माँ को वन स्टॉप सेंटर उत्तरकाशी भेज दिया गया।
Child Marriage In Uttarkashi : फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर पहले कराई कोर्ट मैरिज
उत्तरकाशी के डुंडा तहसील के कुमारकोट गांव में नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी। शादी के तमाम इंतजाम हो रखे थे बस इंतज़ार था तो केवल बारात के पहुंचने का लेकिन उससे पहले ही पुलिस आ धमकी और नाबालिक लड़की की शादी को रुकवा दिया। जिसकी भनक लगते ही हरियाणा से आ रही बारात वापस लौट गई। बताया जा रहा है कि परिजनों ने लड़की का फर्जी प्रमाण पत्र बना कर उसकी कोर्ट मैरिज भी करवा दी थी। साथ ही परिजनों ने ही लड़की की शादी की बात हरियाणा में की थी। जिसके बाद हरिद्वार से लड़की का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया गया था।
Child Marriage In Uttarkashi : पुलिस ने मौके से जुटाए अहम सुराग
मामले की जांच कर रही पुलिस को मौके से लड़की का हाईस्कूल का प्रमाणपत्र मिला जिसमें उसकी उम्र 16 वर्ष कुछ महीने की थी। मामले में पुलिस का कहना है कि यदी नाबालिग की शादी कोर्ट में कि गई होगी तो सब के खिलाफ कार्रवाही की जायेगी। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग और उसकी माँ को वन स्टॉप सेंटर उत्तरकाशी पूछताछ के लिए भेजा है।
यह भी पढ़े : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की गाड़ी से बाइक सवार की जोरदार टक्कर, पढ़ें फिर आगे क्या हुआ