BJP Statement On Congress : उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इन दिनों जुबानी जंग छीड़ी हुई है। जहां एक तरफ कांग्रेस भर्ती घाटाले, अंकिता हत्याकांड समेत तमाम मुद्दों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है। तो वहीं भाजपा भी कांग्रेस पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रही है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान का कहना है कि जनता ने कांग्रेस को उसकी तुष्टिकरण नीति की सजा दी है।
BJP Statement On Congress : विकास के मुद्दे पर सरकार
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे पर जनता का विश्वास दोबारा जीता है। जबकि जनता ने कांग्रेस को उसकी तुष्टिकरण नीति की सजा दी है। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि रावत कभी इनाम की नौटंकी करते रहे है कभी भाजपा पर दोषारोपण।
BJP Statement On Congress : जबकि हकीकत यह है कि अल्पसंख्यक समाज में हमेशा मुख्यधारा से जुड़ने चाह रही है लेकिन उन्हें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने के लिए कांग्रेसी नेता मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे विभाजनकारी मुद्दों का लालच देते आये है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस के तमाम नेता पार्टी में बिखराव और गुटबाजी के लिए हरीश रावत और उनकी नीतियों को जिम्मेदार मानते है।
ये भी पढ़ें : तैयारियों के बीच क्रिसमस के विरोध में उतरी काली सेना, अंजाम भुगतने की दी चेतावनी