Bengal Several Died In Jalpaiguri : पश्चिम बंगाल में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब दुर्गा मां की मूर्ति के विसर्जन के दौरान मल नदी में बहाव अचानक तेज हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य अब भी लापता बताए जा रहे है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नदी के तेज बहाव में बहने से 8 लोगों की मौत हो गई है जिसमें से चार महिलाएं भी शामिल है।
Bengal Several Died In Jalpaiguri : 50 लोगों को किया रेस्क्यू
जलपाईगुड़ी जिला मजिस्ट्रेट मौमिता गोदारा का कहना है कि मूर्ति के विसर्जन के दौरान नदी में पानी का बहाव अचानक तेज होने से लोग बह गए है। इस हादसे में अभी तक आठ शव बरामद कर लिए गए है और 50 लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि 13 घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद से एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा खोज एवं राहत बचाव अभियान जारी है। बता दें कि ये घटना बुधवार रात की है जब विसर्जन के लिए सैकड़ों लोग मल नदी के किनारे एकत्रित हुए थे कि अचनाचक लोग तेज बहाव में बह गए।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में फैली अंकिता हत्याकांड की आग के बीच महिला सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, यशपाल आर्य ने सरकार पर कसा तंज