Ban Construction Work In Joshimath : उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार हो रहे भू धंसाव ने राज्य से लेकर केंद्र सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है। शहर में धसती जमीन और 600 से अधिक घरों में दरारे पड़ने से लोग अब डर के साए में जीने को मजबूर है। ऐसे में जोशीमठ नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में सभी निर्माण कार्यों पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है।
Ban Construction Work In Joshimath : राहत सामग्री पहुंचाई
जोशीमठ के हाल दिनों दिन डरावने होते जा रहे है। आलम ये है कि घरों और व्यावसायिक भवनों में दरारें आने और जगह-जगह पानी का रिसाव होने से जोशीमठ खतरे की जद में आ गया है। ऐसे में सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे जोशीमठ में एहतियात के तौर पर सभी निर्माण कार्यों पर अग्रिम आदेश रोक लग गई है लेकिन जोशीमठ-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग की ओर से अभी भी चौड़ीकरण का काम जारी है।
Ban Construction Work In Joshimath : चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि अस्थाई रूप से विस्थापित हुए लोगों को राहत सामग्री दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों से लगातार मिलकर उनकी परेशानियों को दूर करने में लगे हुए है।
ये भी पढ़ें : सांसद वरुण गांधी की चीनी मिलों को चेतावनी, किसानों के बकाए भुगतान करने के दिए सख्त निर्देश