Ankita Bhandari Case : अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में लोगों का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। आक्रोशित लोग लगातार दोषियों को फांसी की सजा और मासूम अंकिता को न्याय दिलाने की गुहार लगा रहे है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और होटलों और रिजॉर्ट पर लगातार कार्रवाई कर रही है।
Ankita Bhandari Case :
दो लाख का लगा जुर्माना :
Ankita Bhandari Case : अंकिता मर्डर केस के बाद पुलिस रिजॉर्ट और होटलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने हल्द्वानी में होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे में मिल रही अनियमितताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 38 होटलों का चालान किया जबकि 20 होटल और रिजॉर्ट को सीज भी किया गया। बता दें कि डीएम के निर्देश पर पुलिस ने रविवार देर रात तक नैनीताल में 38 से अधिक होटलों व रिजॉर्ट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस और जिला प्रशासन ने 20 होटल और रिजॉर्ट को सील करने के साथ ही 2 लाख का जुर्माना भी लगाया।
ये भी पढ़ें : भर्ती घोटाले पर विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी कार्यवाही, 228 भर्तियां की गई रद्द