Iceberg Came On Hemkund Sahib Yatra : हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर अटलाकोटी के समीप हिमखंड आ गया जिसके चलते दो घंटे तक यात्रा को रोक दिया गया। लेकिन मार्ग पर हिमखंड को हटाने के बाद घांघरिया से श्रद्धालुओं को हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए भेजा गया।
Iceberg Came On Hemkund Sahib Yatra : घांघरिया से भेजे श्रद्धालु
अटलाकोटी के समीप हिमखंड आने से दो घंटे तक के लिए हेमकुंड यात्रा को रोक दिया गया। घांघरिया के थाना प्रभारी नरेंद्र कोटियाल का कहना है कि हिमखंड के चलते यात्रा दो घंटे प्रभावित रही।
बता दें कि हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा चरम पर पहुंचने लगी है। रविवार को करीब 1700 तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब की यात्रा की। इतना ही नहीं अटलाकुड़ी ग्लेशियर से हेमकुंड साहिब तक तीन किलोमीटर क्षेत्र में बर्फ के बीच तीर्थयात्री एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे यात्रा की ओर बढ़ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : पुलिस पर विनेश फोगाट का गंभीर आरोप, चुपके से बनाए हमारे प्राइवेट वीडियो