Andhra Pradesh New Capital : आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अब विशाखापटनम होगी। मुख्यमंत्री मोहन रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय राजनयिक गठबंधन की बैठक के दौरान आंध्र प्रदेश की नई राजधानी के बारे में जानकारी दी है।
Andhra Pradesh New Capital :
Andhra Pradesh New Capital : सीएम ने दी जानकारी
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बैठक में बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि आने वाले महीने में राज्य की राजधानी विशाखापटनम शिफ्ट की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि वह अपना कार्यालय भी विशाखापटनम शिफ्ट करेंगे। बता दें कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय राजनयिक गठबंधन की बैठक में सीएम ने आंध्र प्रदेश की नई राजधानी विशाखापटनम करने की घोषणा की है।
Andhra Pradesh New Capital :
Andhra Pradesh New Capital : 2015 में अमरावती बनी राजधानी
साल 2015 में तत्कालिन आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने अमरावती को राजधानी घोषित किया था। फिर साल 2020 में तीन राजधानी शहर बनाने की योजना बनाने पर विचार किया गया लेकिन किसी कारणों के चलते यह योजना वापस ले ली गई। जिसके बाद अब विशाखापटनम को आंध्र प्रदेश की नई राजधानी बनाने का फैसला हुआ है।