Manish Sisodia Bail Application : दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जहां आज 5 दिन की सीबीआई हिरासत खत्म होने जा रही है। तो वहीं सिसोदिया ने अपनी जमानत अर्जी में कहा है कि उन्हें हिरासत में रखने से कुछ नहीं होगा क्योंकि सभी बरामदगी पहले ही की जा चुकी है।
Manish Sisodia Bail Application : कोर्ट आज लेगा फैसला
राउस एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की जमानत अर्जी पर कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। उधर अपनी जमानत अर्जी में सिसोदिया ने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा बुलाए जाने पर वह जांच में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है।
इतना ही नहीं सिसोदिया ने दावा करते हुए कहा कि उनके पास दिल्ली के डिप्टी सीएम का महत्वपूर्ण संवैधानिक पद है और समाज में उनकी गहरी प्रतिष्ठा है।
ये भी पढ़ें : आज 56वां जन्मदिन मना रहे संगीतजगत के शंकर, जानें सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कैसे बने संगीतकार