Railways Going To Cancel 1100 Trains : इस समय देश में कोयला संकट के चलते कई जगहों पर बिजली संकट पैदा हो गया है। वहीं अब इस कारण अब रेल में यात्रा करने वालों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है दरअसल रेलवे 1100 ट्रेनें को रद्द करने जा रहा है।
Railways Going To Cancel 1100 Trains :
ट्रेनों हुई रद्द :
भारतीय रेलवे ने अगले 20 दिनों तक 1100 ट्रेनिंग करने का फैसला किया है। जिससे यात्रियों के साथ ही व्यापारी भी परेशानी में पड़ गए हैं। ट्रेनों में एक्सप्रेस में 506 और पैसेंजर ट्रेनों की 580 ट्रिप रद्द की गई हैं। रेलवे का कहना है कि इन ट्रेनों को रद्द करने का कारण यह है कि थर्मल पावर प्लांट को कोयला सप्लाई करने के लिए माल गाड़ियां समय से पहुंच सके। आपको बता दें इससे एक महीने पहले भी 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था।
Railways Going To Cancel 1100 Trains : दरअसल उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश राजस्थान तमिलनाडु झारखंड और छत्तीसगढ़ के साथ ही कई राज्यों में कोयला संकट के कारण बिजली संकट पैदा हो गया है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया है वहीं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार कोयले की मांग और खपत 20% ज्यादा है।
ये भी पढ़ें : BSF कोे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक मिली सुरंग , क्या था टारगेट ?