Cyber Crime In Lucknow : उत्तर प्रदेश से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां लखनऊ में एक कंपनी के सीईओ का व्हाट्सएप हैक करके एचआर को मैसेज भेज कर लाखों रुपए का चूना लगा दिया। वहीं पुलिस ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
Cyber Crime In Lucknow : जांच शुरू
लखनऊ में हर्बल लाइबोट्रिज प्रवाइट लिमिटेड कंपनी के सीईओ का व्हाट्सएप हैक होने के बाद एचआर को मैसेज भेज कर लाखों रुपए की ठगी की गई है। एचआर मनु मामहोत्रा ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके पास कंपनी के सीईओ के नाम प्रोफाइल लगी फोटो से व्हाट्सएप मैसेज आया जिसके बाद उन्होंने बिजनेस प्रमोशन के लिए कंपनी के लिए ₹5000 के 33 i tune कार्ड खरीदने को कहा जिसके बाद में एचआर ने 1.65 लाख के i tune कार्ड खरीदे लेकिन जब 16 और कार्ड खरीदने को कहा गया तब एचआर को अपने साथ हुई फ्रॉड की जानकारी हुई।
साइबर सेल इंचार्ज अल्पना घोष का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है व्हाट्सएप पर डीपी लगा कर फ्रॉड कर लाखों रुपए की ठगी की गई है।
ये भी पढ़ें : लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का हल्ला बोल, सरकार पर दागे कई आरोप