Expiry Date Medicines In Doiwala : देहरादून से खबर सामने आ रही है जहां डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में एक्सपायरी डेट की दवाइयां जंगलों में पड़ी मिली है। इन दवाइयों पर यूपी सरकार की छपाई हो रखी है। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रस्टी सिंह का कहना है कि मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है।
Expiry Date Medicines In Doiwala : अधिकारियों से की बात
हरिद्वार—देहरादून नेशनल हाईवे पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब लछीवाला मणिमाई मंदिर के पास जंगलों में भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां मिली। इन दवाइयों पर उत्तर प्रदेश सरकार की मुहर लगी हुई है। मामले को लेकर डोईवाला सीएससी प्रभारी केएस भंडारी का कहना है कि जो दवाइयां मिली है उसमें से ज्यादातर हार्ट अटैक, नींद और शुगर की है।
Expiry Date Medicines In Doiwala : उन्होंने कहा कि दवाइयों को फेंकने के लिए नियम बनाए गए हैं और अधिक मात्रा में दवाइयां खाने से जंगली जानवर भी बीमार पढ़ सकते हैं। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रस्टी सिंह का कहना है कि यदि समय रहते इन दवाइयों को जंगल से नहीं हटाया गया तो उनको खाने से जानवरों की मौत भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर नाबालिग लड़की की अश्लील फोटो किए वायरल, आरोपी ने विरोध करने पर भाई को पीटा