Levana Hotel Fire Case : लेवाना होटल अग्निकांड पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले 19 अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई के निर्देश दिए है। बीते दिनों हुए लेवाना होटल अग्निकांड मामले में एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है।
Levana Hotel Fire Case : हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी निर्देश आग की दुर्घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ और डिवीजनल कमिश्नर लखनऊ की जांच रिपोर्ट के बाद दिए गए है। उधर गृह विभाग, ऊर्जा विभाग और आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ भी विभागीय कार्यवाई की जाएगी।
Levana Hotel Fire Case : बता दें कि बीते दिनों होटल लेवाना में आग लगने से 4 लोगों की मौत जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक और जनरल मैनेजर के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर हरदा का छलका दर्द, संगठन पर कसा तंज