Schools Closed In Uttarakhand : उत्तराखंड में कम छात्र वाले स्कूल बंद होने जा रहे है। मैदानी क्षेत्रों में 10 जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में पांच और इनमें से कम छात्र वाले स्कूल बंद होंगे। इन स्कूलों को बंद करने के बाद इनमें पढ़ रहे बच्चों को नजदीक के उत्कृष्ट स्कूलों में भेजा जाएगा।
Schools Closed In Uttarakhand : करीब तीन हजार स्कूल
प्रदेश के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद कर बच्चों को नजदीक के उत्कृष्ट स्कूलों में भेजा जाएगा। शिक्षा महानिदेशक की ओर से शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा को आदेश भी दे दिए गए है। आदेश के तहत उत्कृष्ट स्कूलों में कम से कम चार शिक्षक उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही छात्र संख्या बढ़ने पर हर कक्षा में एक शिक्षक की तैनाती भी की जाएगी।
Schools Closed In Uttarakhand : आदेश में ये भी साफ कहा गया है कि जिन स्कूलों से छात्र-छात्राओं को समायोजित किया जाएगा उन स्कूलों में काम करने वाली भोजन माताओं को हटाया नहीं जाएगा। बल्कि उन्हें भी बच्चों के साथ उसी स्कूल में समायोजित किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में 10 य इससे कम छात्र संख्या वाले करीब तीन हजार स्कूल है।
ये भी पढ़ें : सत्र स्थगित होने पर कांग्रेस ने सरकार पर कसा तंज, सीएम धामी को बताया रणछोड़ दास