Congress Comment On Assembly : उत्तराखंड में सात दिवसीय विधानसभा शीतकालीन सत्र के 2 दिन में ही समाप्त होने को लेकर अब कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा का कहना है कि उन्होंने पहले ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रणछोड़ दास है और यह सत्र पूर्ण अवधि तक नहीं चलेगा।
Congress Comment On Assembly : करण महारा की भविष्यवाणी
विधानसभा सत्र को दो दिन में निपटाने पर कांग्रेस ने धामी सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर समय से पहले मैदान छोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की प्रचंड बहुमत के साथ जनता ने सरकार बनाई लेकिन सरकार को खुद पर इतना भी आत्मविश्वास नहीं है कि वह सदन के अंदर विपक्ष के सवालों का जवाब दे सकें।
Congress Comment On Assembly : उन्होंने कहा की भाजपा सरकार भ्रष्टाचारी है इसके साथ ही नौकरियों में नियुक्तियों की धांधली, उत्तराखंड के शांत वातावरण में सरकार की नाकामी से बढ़ता अपराध समेत कई ऐसे तमाम मुद्दे हैं जिन से बचने के लिए सरकार ने विधानसभा सत्र को जल्द से जल्द निपटाने की सोची और आनन-फानन में अनुपूरक बजट पास करवा कर सदन को स्थगित कर दिया जो साफ दर्शाता है कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री रणछोड़ दास है।
ये भी पढ़ें : हवालात के अंदर कैदियों की शराब पार्टी, दो पुलिसवाले गिरफ्तार