Forest Department Recovered 23 Lac Fine : तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज टीम ने लगातार अवैध खनन और लकड़ी तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने पिछले 5 महीनों में 78 मामले दर्ज कर 23 लाख से अधिक जुर्माना वसूला किया है। जिनमें 12 वाहन राज्य सम्पत्ति घोषित किए गए साथ ही वन विभाग ने 23 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया है।
Forest Department Recovered 23 Lac Fine :
गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि डीएफओ के निर्देशन में गौला रेंज कि वन विभाग टीम द्वारा अवैध खनन व अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पिछले 5 महीनों में 78 मामले पकड़े गए हैं। जिनसे 23 लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
Forest Department Recovered 23 Lac Fine :
उन्होंने कहा कि गौला रेंज के अन्तर्गत क्षेत्रों में 3 टीमें गठित की गई है जो आने जाने वाले वाहनों की हर समय जांच कर रही है साथ ही जिन वाहनों में अवैध खनन सामग्री पाई जा रही है। उन वाहनों को सीज कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं।
Forest Department Recovered 23 Lac Fine : वहीं ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार इसी तरह जारी रहेगी। वन क्षेत्राधिकारी का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध खनन या अवैध लकड़ी की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा—राज्य से मिटा AAP का नामोनिशान