Cm Manohar Support Sandeep Singh : यौन उत्पीड़न के मामले में घिरे हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के बचाव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उतर गए है। सीएम खट्टर का कहना है कि आरोप लगाने से कोई दोषी नहीं होता। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और विपक्ष का काम सिर्फ हंगामा करना ही है।
Cm Manohar Support Sandeep Singh : छवि खराब करने की कोशिश
हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बीच सीएम खट्टर ने उनका सार्थन किया है। सीएम खट्टर ने कहा कि मंत्री संदीप सिंह ने अपना खेल मंत्रालय वापस कर दिया है। बता दें कि चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा की महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। मामले को लेकर मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि जब तक कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं देती तब तक वह नैतिकता के आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे है।
इतना ही नहीं उन्होंने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए महिला कोच के आरोपों को भी खारिज किया है। साथ ही संदीप सिंह ने भी महिला कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि कोच ने उनकी छवि खराब की है। उधर मामले को लेकर हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने कमेटी का गठन करते हुए जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : सुल्तानपुरी सड़क हादसे में नया खुलासा, मृतका के साथ स्कूटी पर सवार थी एक और युवती