Yashpal Arya Allegations Against Government : उत्तराखंड की बदहाल सड़कों ही हालात किसी से छिपी हुई नहीं है। आलम ये है कि पहाड़ की खराब सड़कों के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे है जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पहाड़ की बदहाल सड़कों को लेकर धामी सरकार पर तंज कसते हुए कई गंभीर आरोप लगाए है।
Yashpal Arya Allegations Against Government : सरकार नहीं उठा रही ठोस कदम
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर धामी सरकार पर तंज कसा है। यशपाल आर्य का कहना है कि पहाड़ की सड़कें जिस तरह से बदहाल स्तिथि में है ऐसे में अब आम जनता को सड़कों पर चलने में डर लगने लगा है लेकिन सरकार है कि पहाड़ की सड़कों को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इतना ही नहीं यशपाल आर्य का कहना है कि केवल नौकरशाह ही सरकार को चला रहे है।
उन्होंने कहा कि सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे लोगों की जान ले रहे है और कब कहा से पहाड़ गिर जाए किसी को खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई जगहों पर भूस्खलन के चलते सड़कें बंद है लेकिन सरकार और मशीनिरी सड़कों को खोलने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है।
ये भी पढ़ें : ड्राइवर ने सरेआम की कॉलेज गर्ल से छेड़छाड़, जबरन की ऑटो में बैठने की कोशिश