Wrestlers And Police Clash : दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार रात हिंसक झड़प हो गई। पहलवानों का आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की जिसमें एक पहलवान के सिर पर चोट लगी है।
Wrestlers And Police Clash : पहलवान के लगी चोट
जंतर मंतर पर पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प का मामला सामने आ रहा है। जहां पहलवानों और पुलिस की झड़प के बीच पहलवान के सिर पर चोट लगी है जिसे अस्पताल भेजा गया है। पहलवानों का आरोप है कि जवानों ने लाठी-डंडों से उन्हें पीटा। बताया जा रहा है कि आप नेता सोमनाथ भारती फोल्डिंग बेड घटनास्थल पर ले गए थे जिसका पुलिस ने विरोध किया और हिंसक झड़प हो गई।
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा कि बरसात के मौसम में महिला पहलवानों को चारपाई की जरूरत थी उनको पुलिस ने अंदर नहीं जाने दिया और महिला पहलवानों का समर्थन उन्होंने किया लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं जंतर मंतर पर देर रात हुई इस घटना की राजनीतिक दलों ने भी निंदा की है।
ये भी पढ़ें : भारी बर्फबारी से केदारनाथ में क्षतिग्रस्त हुए दर्जनों टेंट, तीर्थ यात्रियों को हुई दिक्कत