Worlds Largest Oil Company Officer Arrested : दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी का एक अधिकारी उत्तराखंड की जेल में बंद रहा। भारत में प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने पर सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको के एक अधिकारी को सात दिन तक चमोली की पुरसाड़ी जेल में बंद रहना पड़ा।
Worlds Largest Oil Company Officer Arrested : छुट्टी मनाने आया था फर्गस
सऊदी अरामको के ब्रिटिश एग्जीक्यूटिव फ़र्ग्स ईरान मैकलियोड को प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने पर चमोली पुलिस ने गिरफ्तार किया। बता दें कि ईरान विश्व विख्यात फूलों की घाटी में छुट्टी मनाने आए थे लेकिन वह फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब के पास सेटेलाइट फोन लेकर घूम रहे थे जिसके बाद पुलिस ने ईरान मैकलियोड को गिरफ्तार किया। जिस स्थान पर ईरान घूम रहे थे वह चमोली और चीन के साथ साझा होने वाली LAC से सटा हुआ है। ऐसे में ये पूरा इलाका बेहद संवेदनशील माना जाता है।
Worlds Largest Oil Company Officer Arrested : उधर चमोली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 12 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जिसके बाद आरोपी ईरान को 7 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया लेकिन बाद में ईरान को 1000 रुपए की जमानत राशि पर छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें : राजनीतिक गलियारों में गरमाया नोटों पर फोटो का मुद्दा, अब कांग्रेस नेता ने दिया बयान