Weather Update Temperature : देश के कई प्रदेशों के साथ ही राजस्थान में भी ठंड बढ़ने लगी है। तो वहीं राजस्थान के फतेहपुर में गर्मियों में पारा जहां 50 के करीब पहुंच जाता है तो सर्दियों में माइनस 6 डिग्री तक तापमान जाने से लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है। ऐसे में शेखावाटी में एक ही रात में पारा अचानक 7.5 डिग्री नीचे गिर गया।
Weather Update Temperature : सर्दी ने दिखाए तेवर
राजस्थान के फतेहपुर में पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही सर्दी के तेवर देखने को मिल रहे है। मंगलवार रात को शेखावाटी अंचल में अचानक 7.5 डिग्री नीचे गिर गया जबकि इससे पहले फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में सोमवार को न्यूनतम पारा 14.5 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं अचानक गिरे से तापमान से अंचल में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है।
सर्दी से राहत पाने के लिए लोग गरम कपड़ों का सहारा लेने लगे है और लोग अब हाइवे किनारे की दुकानों व चाय की टपरियों पर अलाव जलाकर चाय की चुस्की लेते नजर आ रहे है।
ये भी पढ़ें : नैनीताल से हल्द्वानी शिफ्ट होगा हाईकोर्ट, धामी कैबिनेट में मिली मंजूरी