Nitish Kumar Got A Setback In Manipur : मणिपुर में जेडीयू को जोर का झटका लगा है जहां पार्टी के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। उधर विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद मणिपुर और बिहार दोनों जगहों पर सियासी भूचाल ला दिया है। देर रात हुई इस राजनीतिक गतिविधि के बाद जहां एक तरफ जेडीयू इसे असंवैधानिक बता रही है तो वहीं बीजेपी उन विधायकों का खुले दिल से स्वागत कर रही है।
Nitish Kumar Got A Setback In Manipur :
बीजेपी ने किया विधायकों का स्वागत :
जहां बिहार में एक तरफ नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ सियासी खेला कर महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाई तो वहीं दूसरी तरफ मणिपुर में जेडीयू के 6 में से पांच विधायकों ने बीजेपी में शामिल होकर JDU को बड़ा झटकाा दिया है। मणिपुर विधानसभा सचिव मेघजीत सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जदयू के पांच विधायकों के भाजपा में विलय को स्वीकार करते हुए खुशी जताई है। बता दें कि जेडीयू ने इस साल मार्च में विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे जिसमें से छह ने जीत दर्ज की थी।
Nitish Kumar Got A Setback In Manipur : ऐसे में जेडीयू के विधायकों का बीजेपी में शामिल होना जेडीयू के लिए न सिर्फ एक झटका है बल्कि पूर्वोतर में कमजोर होती पकड़ का एक संकेत भी है। वहीं बीते दिनों अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू का एक मात्र विधायक ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली थी ऐसे में उस राज्य से जेडीयू का प्रतिनिधित्व समाप्त हो गया है।
ये भी पढ़ें : क्या विधानसभा भर्ती होगी रद्द, स्पीकर ने दिए ये संकेत