Warning Of saints On Jalalpur Violence : भगवानपुर थाना क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा में हुए पथराव का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।
इस बीच घटनास्थल को जा रहे महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि को पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर माफिया से मिलीभगत करने का आरोप लगाया हैं। इतना ही नहीं यतींद्रानंद गिरि ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदी दो दिन में पत्थरबाजी करने वालों के घर यूपी मॉडल की तर्ज पर बुलडोजर नहीं चला तो जलालपुर गांव में धर्म संसद की जाएगी।
Warning Of saints On Jalalpur Violence :
महामंडलेश्वर ने पुलिस पर लगाए ये आरोप :
हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा के दौरान हुई घटना पर संतों में आक्रोश है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि का कहना हैं कि यूपी मॉडल की तर्ज पर पत्थर फेंकने वालों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो जलालपुर गांव में धर्म संसद की जाएगी। उन्होंने कहा कि डाडा जलालपुर में हुई हिंसा एक प्रयोग है जो दिल्ली समेत अन्य कई स्थानों पर किया गया।
Warning Of saints On Jalalpur Violence : उन्होंने कहा कि जानबूझकर हिंदू समाज द्वारा निकाली जा रही शोभायात्राओं पर पत्थरबाजी की गई। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि डाडा जलालपुर में पुलिस द्वारा बुलडोजर की नुमाइश लगाई गई है और सिर्फ तमाशा बनाया जा रहा है। न ही पुलिस की तरफ से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई की गई हैं बल्कि इस पूरे घटनाक्रम में केवल गिरफ्तारी कर खानापूर्ति की गई है।
Must Read : Polkhol News