Village Sarpanch Accused The Secretary : पौड़ी जिले की अपोला (मंगरौनाथ) गांव की सरपंच ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सचिव पर फर्जी हस्ताक्षर कर ग्रीन इंडिया योजना के तहत आई रकम को निकालने की बात कही है। साथ ही रेंज अधिकारी जगदीश चंद्र जोशी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई।
Village Sarpanch Accused The Secretary :
सरपंच ने लगाई न्याय की गुहार :
दरअसल पूरा मामला अतिरिक्त भूमि संरक्षण वन प्रभाग रामनगर के अंतर्गत ग्रीन इंडिया योजना के तहत किए गए कार्यों से जुड़ा है। जहां पौड़ी जिले के अपोला पट्टी (मंगरौनाथ) की वन पंचायत सरपंच गुड्डी देवी ने वन दरोगा ललिता रत्नाकर पर फर्जी हस्ताक्षर कर 8 लाख 64 हजार रूपए निकालने का आरोप लगाया है। सरपंच गुड्डी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम सभा अपोला (मंगरौनाथ) में ग्रीन इंडिया के तहत दो कार्य किए गए।
Village Sarpanch Accused The Secretary :
जहां सचिव ने बिना बताए उनके फर्जी हस्ताक्षर के आधार पर रूपए निकाल लिए। इतना ही नहीं रकम ऐसे लोगों को बांट दी जो उस गांव के भी नहीं हैं। सरपंच गुड्डी देवी का कहना है कि जिन लोगों ने इस योजना में कार्य किया वो आज भी अपनी दिहाड़ी (मजदूरी) के लिए इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने विभाग पर भी आरोप लगाया कि मामले पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है जबकि वो विभाग में कई शिकायत कर चुके हैं।
Village Sarpanch Accused The Secretary : वहीं जब ग्रामीण आज अतिरिक्त भूमि संरक्षण रामनगर वन प्रभाग के पास गए तो रेंज अधिकारी के कार्यालय में जगदीश चंद्र जोशी पहले तो उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं हुए हालांकि बाद में मीडिया के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने जांच करने की बात कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत को उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : महिला पुलिस अधिकारियों को नहीं है कानून में हुए बदलावों की जानकारी