Vehicles Closed On Mall Road : मसूरी में इन दिनों विंटर कार्निवल और फूड फेस्टिवल के चलते पुलिस ने भारी भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए माल रोड पर वाहनों की एंट्री बैन की हुई है। ऐसे में पुलिस प्रशासन का ये निर्णय तब लापरवाही बन गया जब एंबुलेंस के लिए भी रास्ता नहीं खोला गया। जिसके बाद एंबुलेंस 7 किमी घूमकर अस्पताल पहुंची जहां मरीज की जान बाल बाल बची।
Vehicles Closed On Mall Road : वाहनों की एंट्री बैन
माल रोड पर वाहनों की एंट्री बंद होने से एक एंबुलेंस को 7 किलोमीटर घूम र अस्पताल पहुंचना पड़ा। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस के सामने अपना रोष प्रकट किया। बता दे कि विंटर लाइन कार्निवल आयोजन के तहत पुलिस में भीड़ को देखते हुए माल रोड पर बोलार्ड लगाकर वाहनों के लिए बंद कर दिया है। लेकिन जब एक मरीज को एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय मसूरी ले जाया जाता तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बोलार्ड नहीं खोला जिसके बाद एंबुलेंस को 7 किलोमीटर घूमकर अस्पताल जाना पड़ा।
बताया जा रहा है कि मसूरी गांधी चौक पर एक लड़का मिर्गी के दौरा आने से सड़क पर गिर गया जिसके बाद उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाना की आवश्यकता पड़ी। लेकिन झुलाधार पर बोलार्ड लगने से एंबुलेंस को मरीज के पास पहुंचने पर 10 मिनट का समय लगा। वहीं मामले में मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस का कहना है कि यदि मरीज को लाने में कुछ और देर हो जाती है तो उसकी जान भी जा सकती थी।
ये भी पढ़ें : यूट्यूबर रिया कुमारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पति ने रची हत्या की साजिश