Khanpur And Mangalore MLAs Summoned : उत्तराखंड हाईकोर्ट ने खानपुर विधायक उमेश कुमार और मंगलौर विधायक बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी से जवाब मांगा है। विधायक की चुनौती याचिका पर सुनवाई पर मामले को सुनने के बाद न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की एकलपीठ ने विधायक उमेश शर्मा को नोटिस जारी किया है और 4 हफ्ते में जवाब मांगा है।
Khanpur And Mangalore MLAs Summoned :
याचिका पर सुनवाई :
खानपुर विधायक उमेश शर्मा पर लक्सर निवासी विरेंद्र कुमार ने नामांकन में तथ्यों के छुपाने का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की और कोर्ट में कहा कि विधायक ने कई आपराधिक मामलों को छुपाया है और साथ ही कहा कि वोटरों को लुभाने के लिए पुलिस के साथ मिलकर रुपए भी बाटे हैं।
Khanpur And Mangalore MLAs Summoned : इसके साथ ही हाईकोर्ट ने मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी से भी याचिका पर जवाब मांगा है। मंगलोर से हारे हुए प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए कहा है की मौजूदा विधायक सरवत करीम अंसारी ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र पेश किया था जिसमें उन्होंने संपत्ति को लेकर कई तथ्य छुपाए है। याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने विधायक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
ये भी पढ़ें : आज तक रिलीज नहीं हुआ सिंगर अरिजीत सिंह का पहला गाना