Uttarakhand Health System : पौड़ी जिले में पीपीपी मोड़ पर संचालित हो रहा जिला अस्पताल अब मरीजों की मौत का कारण भी बन रहा है। रेफर सेंटर बनकर सिमटने वाले इस अस्पतला में स्वास्थ व्यवस्थाएं बदहाल है। जिससे मरीजों को समय पर उपचार न मिलने पर उनकी मौत हो रही है।
Uttarakhand Health System :
देरी से पहुंची एम्बुलेंस
ताज़ा मामला पौड़ी जिले के कठुड गांव का है जहां मरीज को गम्भीर हालत में किसी तरह से अस्पताल लाया गया। लेकिन इसके मरीज के इलाज की जहमत तक न उठाने वाले अस्पताल प्रबन्धन ने मरीज को 108 के जरिये हायर सेंटर के लिए रेफर कर डाला। लेकिन 108 की खस्ताहालत के कारण 108 के बीच रास्ते में ही ब्रेक फेल हो गया। जिसके बाद उपचार के लिए तड़प रहे मरीज ने दूसरे 108 एम्बुलेंस सेवा के देरी से पहुंचने पर दम तोड़ डाला। ऐसे में अब ग्रामीणों और तमिरदारों ने इसे अस्पताल की लापरवाही करार देकर अस्पताल प्रबंधन और 108 एम्बुलेंस सेवा पर ठोस कार्यवाही की मांग उठाई है।
Uttarakhand Health System : तमिरदारों का कहना कि जीवनदायनी कहे जाने वाली 108 सेवा पौड़ी में लचर हाल में है। जिसका जिम्मा सम्भाले स्वास्थ विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा। वहीँ सीएमओ ने भी इस विषय को चिंतनीय माना है जबकि जिलाधिकारी तक पहुंची शिकायत पर अब मामले की जांच का आस्वाशन दिया है।
ये भी पढ़ें : Z सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री का फर्जी लेटर वायरल, मुकदमा दर्ज