Unemployment Increased In Uttarakhand : उत्तराखंड में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। दिसंबर में प्रदेश की बेरोजगारी दर में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। नवंबर में जहां प्रदेश की बेरोजगारी दर 1.2 फीसदी थी वो दिसंबर में 4.2 फीसदी पहुंच गई है। सीएमआईई ने आंकड़ें जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में दिसंबर के महीने में बेरोजगारी दर में इजाफा हुआ है।
Unemployment Increased In Uttarakhand : आंकड़ें जारी
प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रही है। ऐसे में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी जारी बेरोजगारी दर के आंकड़ों से यह खुलासा किया है कि चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में आई गिरावट के चलते बेरोजगारी दर बढ़ी है।
आंकड़ों में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में उत्तराखंड को देश का नौंवे स्थान मिला है लेकिन प्रदेश की बेरोजगारी दर राष्ट्रीय बेरोजगारी दर 8.3 फीसदी से काफी कम है जबकि सबसे अधिक हरियाणा की 37.4 फीसदी और सबसे कम बेरोजगारी दर उड़ीसा की 0.9 प्रतिशत आंकी गई है।
ये भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को लगा झटका, अदालत ने ठुकराई मांग