Transport Department Highway Survey : भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार का बीते दिनों रुड़की के नारसन बॉर्डर पर एक्सीडेंट होने के बाद परिवहन विभाग जाग गया है। परिवहन विभाग ने नई दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का नारसन बॉर्डर से हरिद्वार के सिंहद्वार तक सर्वे करने का निर्णय लिया है।
Transport Department Highway Survey : मास्टर प्लान तैयार
परिवहन विभाग ने खिलाड़ी ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने पर नारसन बॉर्डर से हरिद्वार के सिंहद्वार तक हाईवे का सर्वे करने का फैसला लिया है। आरटीओ शैलेश तिवारी का कहना है कि सर्वे के दौरान चेक किया जाएगा कि नारसन से लेकर हरिद्वार तक कहां पर राजमार्ग समतल नहीं है और लेन मार्किंग है या नहीं, कहां पर डिवाइडर बनाने की जरूरत है इन सभी का ब्यौरा तलब किया गया है।
Transport Department Highway Survey : इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सड़क किनारे शोल्डर्स स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी गई है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से 20 सूत्रीय मास्टर प्लान भी तैयार किया गया है। बता दें कि ऋषभ पंत के हादसे में घायल होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा को लेकर तमाम सवाल खड़े हो रहे है।
ये भी पढ़ें : यौन उत्पीड़न मामले में फंसे मंत्री संदीप सिंह के बचाव में उतरे सीएम खट्टर, जांच के बाद आएगी सच्चाई सामने