The Second Monday Of Sawan : आज सावन का दूसरा सोमवार है। मान्यता है कि सावन के महीने में भगवान शिव का जलाभिषेक करने से सभी तरह की मनोकामनाएं जल्द पूरी हो जाती है। सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है।
The Second Monday Of Sawan :
ये है मान्यता :
मान्यता है कि पूरे श्रावण मास भगवान भोले नाथ कनखल स्थित अपनी ससुराल श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में वास करते है और यहीं से सृष्टि चलाते हुए भक्तों का कल्याण करते है। श्रावण मास में भोलेनाथ का दुधाभिषेक, जलाभिषेक करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते है और अपने भक्तों का कल्याण करते है। आज सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध, दही, बूरा, बेलपत्र, धतूरा, फल-फूल अर्पित कर भक्त भोले नाथ की आराधना करते है।
The Second Monday Of Sawan : धर्मनगरी हरिद्वार में इस समय देश की सबसे बड़ी पैदल यात्रा कांवड़ यात्रा चल रही है ऐसे में बड़ी संख्या में दूरदराज से शिवभक्त कांवड़िए भी हरिद्वार पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर जल भरकर अपने-अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे है। कोरोना के बाद दो वर्ष बाद इस बार मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ पहुंचकर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रही है।
ये भी पढ़ें : पुलिस खिला रही मिठाई तो पीएसी बजा रही स्वागत बैंड, बदली सरकार में बदले कांवड़ मेले के रंग