Tents Damaged By Snowfal : केदारनाथ में भारी बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। भारी बर्फबारी के चलते केदारनाथ में दर्जनों टेंट क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई फीट बर्फ जम गई है जिसके कारण धाम में रहने की समस्या बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं को भी काफी दिक्कतें होनी लगी है।
Tents Damaged By Snowfal : जवानों की तैनाती
मौसम की चेतावनी के बाद केदारनाथ धाम में मंगलवार से भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण आज केदारनाथ धाम की यात्रा स्थगित की गई है। बिगड़ते मौसम को देखते हुए आज एक भी यात्री को केदारनाथ नहीं भेजा गया जबकि यात्रियों को रुद्रप्रयाग, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, फाटा, गुप्तकाशी आदि स्थानों पर सुरक्षित रोका गया है। धाम में बर्फबारी के कारण पैदल मार्ग पर भी खतरा बढ़ गया है।
जिन यात्रियों को कल केदारनाथ भेजा गया था उन्हें दर्शन कराकर नीचे वापस लाया जा रहा है और यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैदल मार्ग सहित सुरक्षा के लिए जवानों की तैनाती किया गया है।
ये भी पढ़ें : मारपीट वीडियो से बुरे फंसे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस ने की बर्खास्तगी की मांग