Congress Attacked Dhami Government : गैरसैंण में बजट सत्र न कराने को लेकर अब विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि भाजपा सरकार गैरसैंण को लेकर गंभीर नहीं है और भाजपा सिर्फ गैरसैंण के नाम पर यहां की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। यशपाल आर्य ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था लेकिन भाजपा सरकार गैरसैंण में विधानसभा सत्र कराने से बच रही है जो ये दर्शाता है कि गैरसैंण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में नहीं है।
Congress Attacked Dhami Government : नेता प्रतिपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जब भाजपा गैरसैंण में सत्र कराना ही नहीं चाहती थी तो उसे ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित ही क्यों किया गया। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने जा रहा है ऐसे में 13 जून को कांग्रेसी विधायक मंडल दल की बैठक होगी जिसमें सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी
Congress Attacked Dhami Government : और जनहित से जुड़े मुद्दों को विपक्ष द्वारा विधानसभा में पूरे जोश के साथ उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में मुख्य रूप से चारधाम यात्रा में अव्यवस्था, प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसे के साथ ही आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाया जाएगा।
ये भी पढ़ें : कांस्टेबल के हमले से घायल PRD जवान ने तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार