Swati Maliwal House Attacked : दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला हो गया है। स्वाति मालीवाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उनके घर पर किसी हमलावर ने घुसकर हमला किया और घर पर खड़ी कारों में भी तोड़फोड़ की गई है।
Swati Maliwal House Attacked : कारों में हुई तोड़फोड़
स्वाति मालीवाल ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उनके घर में कोई हमलावर घुस गया और उसने हमला किया। उन्होंने कहा कि हमलावर ने उनकी गाड़ी को भी बुरी तरीके से तोड़ दिया। मालीवाल ने कहा कि जब हमलावर ने घर में घुसने की कोशिश की तो वह और उनकी मां घर पर नहीं थे नहीं तो कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि वह डरने वॉइ नहीं है और मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस को करेंगी।
उधर स्वाति मालीवाल के घर पर हुए हमले के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल हो गया है और यहां तक कि अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष तक सुरक्षित नहीं है।
ये भी पढ़ें : यशपाल आर्य ने कसा तंज, कहा-पहाड़ की सड़कें बदहाल और नौकरशाहों के भरोसे चल रही धामी सरकार