Students Fight In Pantnagar University : जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में उस अफरातफरी मच गई जब विश्वेसरैया भवन हॉस्टल में बीटेक चतुर्थ वर्ष के छात्रों के दो गुट भिड़ गए। दोनों गुटों की ओर से लात और घूंसे चले। वहीं इस घटना में 12 छात्रों घायल हो गए है। उधर मामले को लेकर अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. अलकनंदा अशोक ने छात्रावास पहुंचकर जानकारी लेते हुए छात्रों के कमरों की तलाशी ली।
Students Fight In Pantnagar University : 12 छात्र घायल
गांधी हॉल में बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। इस दौरान छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इतना ही नहीं छात्रों के एक गुट ने आधी रात को बिल्डिंग की बत्ती बंद कर दूसरे गुट के छात्रों के कमरे में जाकर मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद दूसरे गुट के छात्र भी वहां पहुंच गए और एक-दूसरे से भिड़ गए। मारपीट में 12 छात्रों के घायल होने की सूचना है।
अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी महाविद्यालय डॉ. अलकनंदा अशोक का कहना है कि छात्रावास पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई और छात्रों के कमरों की भी तलाशी लेकर मारपीट में शामिल छात्रों को चिह्नित किए गए। उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों के मोबाइल जब्त किए गए थे जिन्हें जाते समय लौटा दिया गया।
ये भी पढ़ें : पिता द्वारा मारपीट का बदला बेटी से लिया, नौ साल की बच्ची से रेप के बाद की हत्या