Sonu Nigam Did Boating : बॉलीवुड गायकार सोनू निगम टिहरी पहुंचे जहां उन्होंने झील में बोटिंग और पैरा-सेलिंग का लुत्फ उठाया। गायक सोनू को अपने बीच देख फैंस और बोट संचालक काफी खुश दिखें। सोनू निगम का कहना है कि टिहरी बांध की झील एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए बहुत शानदार स्थान है।
Sonu Nigam Did Boating : शूटिंग के लिए अच्छा डेस्टिनेशन
गायकार सोनू निगम ने टिहरी बांध में बोटिंग औश्र पैश्रा सेलिंग का लुत्फ उठाते हुए कहा कि इसको और प्रमोट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि फिल्म शूटिंग के लिए भी यह बेहतर डेस्टिनेशन है। उन्होंने कहा कि बांध की विशाल झील देखकर वह काफी अभिभूत नजर है।
इतना ही नहीं उन्होंने अगली बार दो-तीन की छुट्टी लेकर फुर्सत से टिहरी झील में एडवेंचर करने का भी वादा किया। बता दें कि सोनू निगम में टिहरी झाल में बोटिंग करने के बाद झील किनारे बने रेस्तरां में पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया।
ये भी पढ़ें : पत्रकारों को रंगदारी करनी पड़ी महंगी, तीन गिरफ्तार