Shiv Arora Raised Questions : नजूल भूमि नीति पर भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने की पॉलिसी पर आपत्ति जताई है।
Shiv Arora Raised Questions : सीएम दरबार पहुंचा मामला
रुद्रपुर से भाजपा विधायक शिव अरोरा ने नजूल भूमि नीति को लेकर अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। शिव अरोड़ा का कहना है कि पिछले साल सरकार द्वारा नजूल में मालिकाना हक देने के लिए पॉलिसी बनाई गई थी लेकिन पॉलिसी की नॉर्म्स को पूरा करने में लोगों के पसीने छूट रहे जिसके चलते जिले में मात्र एक व्यक्ति को अपनी नजूल भूमि पर मालिकाना हक मिल पाया है।
विधायक का कहना है कि सरकार द्वारा दिसंबर 2021 को नई नजूल पॉलिसी लाई गई जो 2022 दिसंबर को एक्सपायर हो गई लेकिन इस पॉलिसी से गरीब जनता को कोई फायदा नहीं मिला। इतना ही नहीं विधायक ने पॉलिसी के जटिल होने के पीछे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को जिम्मेदार ठहराया।
ये भी पढ़ें : परीक्षा से पहले सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा का पेपर लीक, रद्द हुआ एग्जाम