Rss On Casteism : जातिवाद को लेकर आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबले ने बड़ा बयान दिया है। दत्तात्रेय होसबले ने भगवान श्री राम और महाराणा प्रताप का उदाहरण देते हुए कहा कि लोग जातिवाद छोड़कर राष्ट्र निर्माण में योगदान करें।
Rss On Casteism : भगवान राम का दिया उदाहरण
आरएसएस के महासचिव Dattatreya Hosabale ने कहा कि भगवान श्रीराम ने कभी भी जातिवाद का पालन नहीं किया और यहां तक कि महाराणा प्रताप की सेना में भी भील और अन्य जातियों के लोग शामिल थे ऐसे में उन महान लोगों ने जब भेदभाव नहीं किया तो हम ऐसा क्यों कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमें ये कभी भी नहीं भूलना चाहिए कि हम सभी हिंदू है।
बता दें कि दत्तात्रेय होसबले ने रविवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जातीवाद को लेकर बयान दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जब देश हमें सब कुछ देता है तो हमें उसे कुछ वापस देना भी सीखना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए बल्कि मन में स्वाभिमान और राष्ट्र के प्रति प्रेम होना चाहिए।
ये भी पढ़ें : आबकारी घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार