Raju Srivastav Death : कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का आज 58 साल की उम्र में निधन हो गया है। 40 दिन से अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव ने आज दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए दुख प्रकट किया। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर ही रहे थे। उनके निधन की खबर के बाद उनके फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।
Raju Srivastav Death :
दिल का दौरा :
राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स शोक व्यक्त कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंहके साथ कई राजनेताओं ने शोक जताया। वहीं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “राजू श्रीवास्तव ने हंसी हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ देते हैं लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।”
Raju Srivastav Death : इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने भी राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक जताते हुए लिखा कि “राजू श्रीवास्तव का एक विशिष्ट अंदाज था और अपनी अद्भुत प्रतिभा से उन्होंने सभी को प्रभावित कियाण् शाह ने कहाए श्उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना जताता हूं ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।”
बता दें कि व्यायाम करते हुए राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी। 40 दिन से वेंटिलेटर पर रहने के बाद सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग हार गए।
ये भी पढ़ें : स्कूल से गायब रहती थी प्रिंसिपल, पढ़ाने के लिए 2500 रुपये में रखी थी असिस्टेंट