Rajasthan CM Ashok Gehlot : सीएम गहलोत अपने सत्र का आखिरी बजट पेश कर रहे थे जिस दौरान उनसे बहुत बड़ी गलती हो गई और विपक्ष ने फिर जमकर हंगामा किया ।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रहे थे और बजट पढ़ने के दौरान बीच में ही अटक गए। जहां उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने पुराना बजट पढ़ दिया। अपने भाषण के दौरान जब मनरेगा कि 125 दिन शहरी रोजगार गारंटी योजना की बात आई तो मंत्री महेश जोशी ने सीएम के पास जाकर उनको गलती बताई।
Rajasthan CM Ashok Gehlot :
Rajasthan CM Ashok Gehlot : सीएम से हुई गलती
शुक्रवार का दिन राजस्थान के लिए बेहद ही महत्तवपूर्ण था लेकिन जब गलती सीएम से हो जाए तब क्या ही कहा जाए । विधानसभा में हुई भारी चुक से सभा में आज जमकर बवाल हुआ और इसका कारण था कि बीते वर्ष का बजट पेश होना। विपक्ष के हो रहे हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने आधे घंटे के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी । सुबह 11 बजे से सीएम ने बजट पढ़ना शुरु किया था और अपनी गलती होने पर कहा कि गलती हो जाती है लेकिन गौरतलब है कि सीएम भी हैरान रह गए कि पुराने बजट के कागज़ कैसे आ गए ।
Rajasthan CM Ashok Gehlot :
विपक्ष ने साधा निशाना
Rajasthan CM Ashok Gehlot : बजट में हुई इस चूक के बाद से विपक्ष भी लगातार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं । विपक्षी दल नेता सतीश पुनिया ने ट्वीट कर कहा — ‘ मुख्यमंत्री जी ने पुराना बजट पढ़ा राजस्थान में अब बजट भी लीक ‘। नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी से बजट को स्थगित करने की मांग की और कहा कि ये बजट पेश नहीं हो सकता ।
विधानसभा में नारे भी लगाए गए — राजस्थान का ये अपमान , नहीं सहेगा राजस्थान तो वहीं सत्ता पक्ष ने भारत जोड़ो के नारे लगाए । पूर्व सीएम वसुंधरा ने कहा कि 8 मिनट तक सीएम पुराना अजट पढ़ते रहे , अन्य नेता ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि राजस्थान का वित्त मंत्री जो पढ़ने आया है वो कागज़ ही दूसरा ले आए ।
यह भी पढ़ें : इसरो का सबसे छोटे रॉकेट SSLV – D2 लॉन्च हुआ सफल , मिली बड़ी कामयाबी